Wednesday, December 3, 2008

शेविंग क्रीम के विकल्प

सुबह के सात बजे है, जैसे ही अलार्म क्लॉक ने अलार्म बजाया, मिर्जा साहिब हड़बड़ा के उठ बैठे। तुरन्त कूदकर बाथरुम मे पहुँचे। नित्य क्रियाओं से निबटने के बाद, जैसे ही शेविंग वाले बक्से की तरफ़ हाथ बढाया तो दिमाग भन्ना गया। शेविंग क्रीम तो खत्म हो गयी है, अब क्या करें? अभी तो गुप्ता की परचून की दुकान भी नही खुली होगी, फिर उसके यहाँ शेविंग क्रीम मिले ना मिले, करे भी तो क्या करें।कभी कभी ऐसी स्थिति हम सभी के साथ आती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शेविंग क्रीम ना होने पर उसके कौन कौन से विकल्प घर पर ही उपलब्ध है। चलिए हम बताए देते है, आगे पढिए ना भई।


साबुन : जी हाँ आपका नहाने का साबुन। घर पर शेविंग क्रीम हो ना हो, लेकिन साबुन शर्तिया मिलेगा। यदि आप चेहरे की सुरक्षा चाहते है तो ग्लिसरीन वाला या बेबी सोप प्रयोग करिए, अन्यथा कोई भी साबुन चलेगा, लेकिन रिन वगैरहा मत लगा लेना, बाद मे डंडा लेकर हमारे पीछे पड़ो, कि तुमने ही सुझाया था, अब चेहरे के दानो का इलाज बताओ।

बालों का कन्डीशनर : घर पर अगर साबुन भी ना हो (लानत है।) तो बालों के कन्डीशनर से काम चलाया जा सकता है। अब आप कहेंगे कि साबुन नही, कन्डीशनर कैसे होगा। होगा यार! आप सपना साबुन भले ही भूल जाए, घर की लेडीज अपना शैम्पू/कन्डीशनर लेना कभी नही भूलती। कन्डीशनर मे वो सारे गुण होते है जो एक शेविंग क्रीम मे होते है, झाग भले ही अच्छा ना बने, लेकिन काम सही करेगा।

शैम्पू : शैम्पू भी प्रयोग कर सकते है, ध्यान रखिएगा बेबी शैम्पू हो तो बेहतर। शैम्पू से एक और फायदा होगा, चेहरे की गन्दगी/मैल भी साफ़ हो जाएगी। ट्राई करिएगा।

बेबी ऑयल : बच्चों का तेल, किसी भी बाल बच्चे वाले घर मे मिल जाएगा। इसका प्रयोग भी कर सकते है। इससे एक दिक्कत आ सकती है, उस्तरे (Razor) को वो स्मूथनैस नही मिलेगी, लेकिन काम चल जाएगा। एक बात और, तेल अगर रेज़र मे फँस जाए तो दो तीन बार पानी से धोना पड़ सकता है।

बॉडी लोशन : हाथो की क्रीम अथवा बॉडी लोशन मे वो स्मूथनैस होती है जो शेविंग करते समय जरुरी होती है। इससे आपके चेहरे पर निखार भी आएगा। वो कहते है ना, हींग लगे ना फिटकरी, रंग…….

मूँगफली का मक्खन : बच्चे पीनट बटर बहुत पसन्द करते है, उम्मीद है बच्चों की जिद के कारण आप इसको खरीद लाए हो, इसको भी शेविंग क्रीम के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है।

डिशवाशिंग लिक्विड : अगर ऊपर बताए गया कोई भी सामान घर पर ना हो (वैसे उस केस शायद आप गुरद्वारे के बाहर ही बैठे, लंगर का इंतजार करते हुए बन्दे होगे), तो डिशवाशिंग अथवा बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप का इस्तेमाल भी कर सकते है। ये भी ना हो तो हाथ धोने वाले लिक्विड से काम चलाइए।

नहाते नहाते शेव करिए : यदि इनमे से किसी का भी इंतजाम ना हो सकते तो शॉवर के नीचे, बिना कुछ भी लगाए,नहाते नहाते शेव करिएगा। एकदम परफैक्ट शेव बनेगी।

उम्मीद है इन सभी से आपका काम बन जाएगा। कोई ना कोई चीज तो घर पर जरुर होगी,क्या कहा? ये भी नही, तो भैया घर पर काहे बैठे हो, आओ हमारे साथ, ब्लॉगिंग मे टाइम वेस्ट करो ना। वैसे भी एक दिन शेव ना करोगे तो कोई आसमान थोड़े ही टूट पड़ेगा। अच्छा भैया अब हम चलते है, मिर्जा साहब बाहर इंतजार कर रहे है। आपको भी कोई और विकल्प पता हो तो जरुर बताइएगा।

6 comments:

प्रकाश गोविंद said...

हा,,,,हा,,,हा,
बढ़िया आईडिया दिया आपने पाठकों को !

वैसे हास्टल लाईफ में इनमें से
अधिकाँश नुस्खे इस्तेमाल कर चुका हूँ !
एक सहज तरीका और भी है :
गरम या गुनगुने पानी से चेहरे को
अच्छी तरह धोइए और स्वयं कमांडो महसूस
करके खींच डालिए रेजर !
यह भी आपके बस का नही है तो
आप कह ही चुके हैं , "एक दिन शेव
ना करोगे तो कोई आसमान थोड़े ही टूट पड़ेगा।"

यूँ ही लिखते रहिये !
मेरी शुभकामनाएं

रचना गौड़ ’भारती’ said...

Very good ideas
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com

विवेक said...

बहुत दिलचस्प...

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर ...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Manoj Kumar Soni said...

बहुत सुंदर
बहुत ... बहुत .. बहुत अच्छा लिखा है
हिन्दी चिठ्ठा विश्व में स्वागत है
टेम्पलेट अच्छा चुना है
कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें
कृपया मेरा भी ब्लाग देखे और टिप्पणी दे
http://www.ucohindi.co.nr

प्रवीण त्रिवेदी said...

हा,,,,हा,,,हा,
बढ़िया आईडिया दिया आपने पाठकों को !!!!
हिन्दी ब्लॉग जगत में प्रवेश करने पर आप बधाई के पात्र हैं / आशा है की आप किसी न किसी रूप में मातृभाषा हिन्दी की श्री-वृद्धि में अपना योगदान करते रहेंगे!!!


प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें